जज की टिप्पणी से आहत उप निरीक्षक ने की ट्रेन से कट कर आत्महत्या की कोशिश, पुलिस कर्मियों ने रेल पटरी से हटाया
अलीगढ़।। जज अभिषेक त्रिपाठी से तंग आकर यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार आत्महत्या करने रेल पटरी पर बैठ गए।
दरोगा के अनुसार – "पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े थे। मैंने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जज कह रहे थे कि तुम फर्जी लोग पकड़कर लाए हो। जज ने मुझसे बदतमीजी की"। बड़ी मुश्किल से पुलिस के अधिकारियो व जवानों ने समझा बुझाकर रेल पटरी से हटाया।