शिक्षक का समाज मे महत्वपूर्ण स्थान, समाज को रौशनी दिखाने का काम करते है शिक्षक : जिलाधिकारी बलिया
बलिया।।शिक्षक दिवस के अवसर पर मनोरंजन हाल,टीडी कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को पूर्व मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार आनन्द स्वरूप शुक्ला व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा कुलपति,जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभांरभ तथा शिक्षकों को सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने गुरुओं को नमन किया। साथ ही सभी शिक्षकों को भी नमन किया। कहा कि शिक्षक का पद समाज में सबसे महत्वपूर्ण एवं सम्मानित पद है। समाज में जितने भी वैज्ञानिक,इंजीनियर,डॉक्टर,आईएएस,आईपीएस व राजनीतिज्ञ आदि महत्वपूर्ण पदों पर लोग कार्य कर रहे हैं,उन सभी लोगों को किसी न किसी शिक्षक ने अवश्य पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को रोशनी देने का कार्य करते हैं। बच्चा सबसे पहले अपने मां से सीखना है,उसके बाद विद्यालय में अपने शिक्षक से सीखता है। कहा कि मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मुझे इतने अच्छे शिक्षक मिले, जिसके कारण मैं आज इस पद पर हूं। उन्होंने समारोह में उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप लोगों ने बहुत से बच्चों को पढ़ाया होगा,जो आज ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे होंगे।