Breaking News

माली समाज के उत्थान की दिशा में संकल्पित है सरकार : सोहन माली

 



दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री का रसड़ा में हुआ स्वागत

रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। माली विकास मंच रसड़ा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शुक्रवार को रसड़ा के प्यारेलाल चौराहे पर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन माली का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर माली समाज  न अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। स्वागत से अभिभूत दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार माली समाज के उत्थान की दिशा में संकल्पित भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने माली समाज का आह्वान किया कि वे एकजूट होकर अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक रहें। माली विकास मंच रसड़ा के वरिष्ठ सदस्य शिवजी माली अखिलेश सैनी, ब्लाक अध्यक्ष शिवम माली, छोटेलाल माली, बलिराम आदि के नेतृत्व में सोहन माली का मऊ से बैरिया जाते समय उनका स्वागत किया।