बलिया की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर भृगु मंदिर परिसर की सेविकाओं ने की सफाई
बलिया।। गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया, की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा दिनांक 17.9.2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा बलिया की सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर भृगु मंदिर ,परिसर की सफाई करके वहां प्लास्टिक गिलास ,बोतल, प्लास्टिक थैली आदि को एकत्रित किया गया।साथ ही वहा के दुकानदारों एवं आए दर्शनार्थियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक भी किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया कि महाविद्यालय के परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही अपने घर के आस-पास सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ कैसे रखें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाएं ,कर्मचारीगण उपस्थित रहे,इस कार्यक्रम मे लगभग 24 स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना )डॉ. मनीषा मिश्रा द्वारा किया गया।