Breaking News

अभी मात्र 50 प्रतिशत ही बन पाया NH 31 का कटा भाग, अब रविवार शाम तक पूरा बनाने का दावा

 


श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।।यूपी को बिहार से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के मरम्मत का कार्य तेज गति से चल रहा हैं।हालांकि अभी तक बाढ़ से क्षतिग्रस्त एनएच-31 सड़क के महज लगभग 50 प्रतिशत हिस्से का ही मरम्मत कार्य पुरा हो सका हैं।एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि वे रविवार की शाम तक उक्त मार्ग का मरम्मत कार्य पूरा कर देंगे।गौरतलब हैं कि चांददियर में सरयू नदी की बाढ़ के दबाव से बुधवार के आधी रात को एनएच-31 सड़क का 70 से 80 मीटर कटकर पानी के तेज बहाव में बह गई था।गुरुवार की सुबह से ही एनएचएआई के इंजीनियरों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के मरम्मत का कार्य अनवरत चल रहा है।अधिकारियों का दावा था कि वे लोग 24 घण्टे के भीतर उक्त मार्ग का मरम्मत कर आवागमन बहाल कर देंगे।लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी एनएच-31 का मरम्मत कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है।इस सड़क के रास्ते बिहार का आवागमन पुरी तरह ठप पड़ा है।





राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के कटने से बिहार,झारखंड,बंगाल आदि राज्यों से बलिया का सीधा संपर्क टूट गया है।एनएचआई ने उसे मरम्मत का कार्य गुरूवार को ही शुरू कर दिया था।शनिवार शाम तक लगभग बीस मीटर दूरी तक बोल्डर व मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो पाया था।हालांकि मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनएच-31 पर आवागमन शुरू करने के लिए सड़क के कटे भाग में पहले बोल्डर,बोरियों में बालू भरकर डाला जा रहा।इसके उपरांत मिट्टी डालने का कार्य हो रहा है।अधिकारियों की मानें तो बहुत जल्द ही एनएच-31 से पर आवागमन चालू हो जाएगा। उधर दुसरी ओर सरयू की बाढ़ से एनएच किनारे की यादव बस्ती मेें लगभग 5 दशक बाद बाढ़ का पानी घुसा है।अधिकांश बाढ़ पीड़ित लाख परेशानी के बाद भी अपना घर नहीं छोड़ रहे है।