42 मे से 14 गोल्ड मेडल पर टीडी कॉलेज बलिया के छात्रों ने किया कब्जा, चांसलर मेडल विजेता छात्रा भी इसी कॉलेज की
मधुसूदन सिंह
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के 6 वें दीक्षांत समारोह मे टीडी कॉलेज बलिया के छात्र छात्राओं अपना परचम लहराया है। 42 गोल्ड मैडल्स मे से 14 गोल्ड टीडी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हासिल कर अपने परिजनों तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। यही नहीं इसी विद्यालय की आयुषी कुमारी सिंह ने गोल्ड मेडल के साथ साथ चांसलर मेडल भी हासिल कर विद्यालय के परचम को सबसे ऊंचा करने का काम किया है। अपने छात्रों की इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार ख़ुशी से झूम उठा है।
अपने सभी गोल्ड मैडलिस्ट छात्र छात्राओं को प्राचार्य, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो अखिलेश राय और प्रो निशा राघव ने हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची निम्न है ---
बी. एस- सी. विज्ञान - नीलाक्शी पाण्डेय
बी. एस- सी. कृषि -समीक्षा मिश्रा
बी.काम. -सेजल गुप्ता
एम एस सी बाटनी - प्रिया सिंह
एम एस सी जंतु विज्ञान -आयुषी कुमारी सिंह (चांसलर मेडल विजेता )
एम एस सी बायोटेक -सिम्मी सिंह
एम एस सी प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स -शिवानी मिश्रा
एम एस सी मृदा विज्ञान व कृषि रसायन -शरद चौबे
कृषि अर्थशास्त्र -कानन कुमार वर्मा
एम ए प्राचीन इतिहास -कु० अंशु सिंह
एम ए भूगोल -काजल पाण्डेय
एम ए रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन -कु० ताहिरा खातून
एम ए हिंदी -कु० अर्पिता सिंह
एम ए संस्कृत -कु० सोनाली मिश्रा
निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके सहयोग कीजिये.........