Breaking News

राष्ट्र संत अवैद्य नाथ की 10 वी पुण्यतिथि पर खिचड़ी सहभोग व हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन

 



रिपोर्ट - अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। विश्व हिंदू महासंघ द्वारा श्रीनाथ बाबा मांगलिक उत्सव मैरेज हाल रसड़ा में मंगलवार को राष्ट्र संत अवैद्य नाथ महराज के 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित खिचड़ी सहभोग व हिंदु सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महासंघ को सशक्त व गतिशील बनाने के साथ ही पीड़ित जनों की समस्याओ के समाधान के लिए अधिकारियों से सार्थक पूर्ण वार्ता कर समाधान कराए जाने पर विशेष बल दिया गया। मुख्य अतिथि विश्व हिंदु महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भिखारी प्रजापति ने अवैद्य नाथ महराज के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


उन्होंने कहा कि हिंदु समाज की एकजुटता में ही सनातन धर्म की श्रेष्ठता निहीत है और हम हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बटोगे तो कटोगे वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि एतिहास गवाह है कि एकजूटता के अभाव व आपसी फूट के चलते संगठन, समाज व राष्ट्र का पतन हो जाता है। सम्मेलन को प्रदेश मंत्री मनोज श्रीवास्तव, मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष सत्या सिंह, ठाकुर मंगल सिंह, इंद्रजीत सिंह, राघवेंद्र सिंह, ऋषभ सिंह, विनय राणा आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्या सिंह व संचालन अभिनाष सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताआें ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।