NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु का यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर बयान- ज़ब यूपीएस, एनपीएस का विकल्प तो ओपीएस का क्यों नहीं
नई दिल्ली।। NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु का यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर बड़ा बयान सामने आया है। श्री बंधु ने कहा है कि ज़ब यूपीएस, एनपीएस का विकल्प तो ओपीएस का क्यों नहीं?
यदि सरकार NPS से UPS का विकल्प दे सकती है तो फिर OPS का विकल्प देने में सरकार को क्या दिक्कत है? यदि UPS मे बेसिक का 50% दे सकते है तो OPS मे भी 50% ही तो देना होता है।नाम बदलने से काम नहीं बदलता,यह जितनी भी योजनाएं लाई जा रही सभी स्कीम है तभी तो रोज बदलना पड़ रहा है।अभी तक NPS की तारीफ की जा रही थी अब UPS की,जबकि सच यह कि OPS ही सामाजिक सुरक्षा का कवच है। बुढ़ापे की लाठी है,और देश का लाखों कर्मचारी OPS की ही मांग कर रहा है।