दवा व्यापारियों ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
बलिया 15अगस्त2024।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ दवा मार्केट बिशुनीपुर में मनाया गया।उपस्थित सम्मानित दवा व्यापारियों ने देशभाक्ति नारों से दवा मण्डी को गूँजायमान कर दिये।पदाधिकारी गणों ने सभी दवा व्यापारीयों के प्रति हृदय की गहारईयों से आभार प्रकट किये। अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्पों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।भारत माता के उन सभी ज्ञात-अज्ञात महान सपूतों को कोटि-कोटि नमन, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में स्वतंत्रता आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।हम सभी 'राष्ट्र प्रथम' के भाव के साथ व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने नागरिक कर्तव्यों के साथ जुड़ेंगे तो दुनिया की कोई ताकत भारत के मार्ग में बाधा नहीं बन पाएगी।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश पाण्डेय,अनिल त्रिपाठी,भोलाजी अग्रवाल,हिरू,बिरू,राजकुमार सिंह,अजित सिंह ,अरसद,आनन्द राय,हरेराम गुप्ता,टुन टुन,राजेश सिंह,यशपाल,हरेन्द्र वर्मा,अन्जनी वर्मा,भोलानाथ,संतोष चौरसिया,प्रमोद वर्मा आदि सैकड़ों उपस्थित रहे।