बोले प्रभारी मंत्री : विनोद राय जैसे कार्यकर्त्ता होते है अमर, शहादत को नमन
फेफना विधानसभा में निकली तिरंगा यात्रा
नरही ।।'हर घर तिरंगा यात्रा' व नरही थाना गोली कांड में शहीद स्वर्गीय विनोद की आठवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम सोमवार को नरही में आयोजित हुआ । भारतीय जनता पार्टी फेफना विधान सभा इकाई द्वारा बूथ संख्या एक से पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ । तिरंगा यात्रा मोटर साइकिल जुलूस के रूप में क्षेत्र भ्रमण करते हुए फेफना तिराहा पहुंची, जहां से भाजपा के गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय भी सम्मिलित हुए । वहीं भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर से भी पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा जुलूस के साथ नरही पहुंचे जहां प्राथमिक विद्यालय नरहीं के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
नरही में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र, सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव व उपेंद्र तिवारी ने पूर्व स्वर्गीय विनोद राय की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विनोद राय के शहादत को नमन किया । अपने संबोधन में कहा कि 'विनोद राय के परिवार और इस मिट्टी के प्रति आजीवन ऋणी रहूंगा । विनोद राय के गुनहगारों को सजा अवश्य मिलेगी और चाहे मैं किसी संवैधानिक पद पर रहूं ना रहूं, आजीवन अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए संघर्षरत रहूंगा ।' वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 'विनोद राय की आठवीं पुण्यतिथि का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी अपने कार्यकर्ताओं का कितना सम्मान करते हैं ।'
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि 'देश के लिए शहादत देने में बलिया शीर्ष पर रहा है। बलिया ने 1857 की क्रांति से 1977 जेपी आंदोलन तक का नेतृत्व किया है । विनोद राय जैसे कार्यकर्ता अमर होते हैं, उनकी शहादत को नमन है । विनोद राय जी के परिवार के साथ पूरी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी ।' कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि 'मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाकर अपनी वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर बलिदानियों के त्याग व समर्पण को बताने का काम किया है । नरही गोली कांड के शहीद विनोद राय का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा ।'
इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे, चेयरमैन अमरजीत सिंह, सुरेंद्र नाथ राय, राजीव उपाध्याय, उपेंद्र पांडे, बब्बन राय, रामनारायण पासवान, टुनटुन उपाध्याय, लालजी, पवन राय, भरत राय, मोतीचंद गुप्ता, उमेश सिंह, अरकेश दूबे, विनय राय, मनोज राय, राजेश राय, अभिषेक तिवारी, जितेंद्र राय, अनूप राय, गिरिजेश राय आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अंजनी राय ने किया ।