सीएचसी सिकंदरपुर मे लगी हाई मास्क लाइट ख़राब, मरीजों तिमादारों को अँधेरे मे लगता है डर
गोपाल प्रसाद
सिकन्दरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में लगा हाईमास्क लाइट महीनों से खराब पड़ा है। लेकिन आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के अधिशासी अधिकारी को इसकी सूचना होने के बाद भी अभीतक इस हाई मास्क लाइट को बनवाया नही गया। जिससे अस्पताल में लगे आरो मशीन के पास अंधेरा रहता है। रात में औरते, बच्चे या बुजुर्ग को पानी अंधेर में जाकर लेना पड़ता है। रात के अंधेरे में तिमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । महिलाओं व बच्चियों को तो हमेशा डर लगा रहता है। लोगों की मांग है कि नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी अपनी कुम्भकर्णी निद्रा से जग कर जल्द से जल्द जनहित में हाई मास्क लाइट को बनवाने का काम करें, जिससे महिलाओं व बच्चियों को पानी लेने जाने मे डर न लगे ।