Breaking News

जाने स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने क्या जारी किया है निर्देश



लखनऊ।।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश

सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सतर्कता बरतने के निर्देश।

 स्वतंत्रता दिवस के अहम आयोजनों,तिरंगा यात्रा,प्रभात फेरी,झांकी आदि की सुरक्षा में पुलिस की हो तैनाती।

अहम आयोजनों से पहले एंटी सबोटाज चेकिंग के निर्देश।

 रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, सिनेमा हॉल, मॉल में  विशेष निगरानी  के निर्देश।

जरूरत के मुताबिक सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश।

 प्रदेश के सभी जिलों में प्रभावी वाहन चेकिंग के निर्देश।

 माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर , हैंग ग्लाइडर ड्रोन व मानव रहित विमान की उड़ानों पर हाईटेक तरीकों से निगरानी के निर्देश।

अन्य प्रदेशों में आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए रेल,सड़क,हवाई अवागमन पर सतर्कता बरतने के निर्देश।

सोशल मीडिया पर सतर्क  नजर रखने के निर्देश।

 भ्रामक, आपत्तिजनक,भड़काऊ पोस्ट ,अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश।