Breaking News

बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रसड़ा में निकली जन आक्रोश रैली

 






रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। बांग्लादेश में काफी समय से हिंदू समाज के लोगों पर किए जा रहे उत्पीड़न व अत्याचार के खिलाफ गुरूवार को रसड़ा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदु संगठनों के तत्वधान में रसड़ा गांधी से सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाल कर पूरा रसड़ा में प्रदर्शन कर किया। जुलूस के दरम्यान बांग्लादेश के हिंदुआें की रक्षा के लिए भारत सरकार से सख्त कदम उठाए जाने से संबंधित विविध गगन भेदी नारे लगाए जाते रहे। रैली का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संतोष आर्य, महंत कौशलेंद्र गिरी, कौशल किशोर गुप्ता, मंगल सिंह, प्रवीण सिंह, संदीप सोनी, अविनाश सोनी, अमित सिंह आदि कर रहे थे। रैली में काफी संख्या में नौजवान एवं छात्राएं भी शामिल रहीं।




 रैली श्रीनाथ चौराहा, पूरब मोहल्ला, ब्रह्मस्थान, भगत सिंह चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए श्री नाथ मठ पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान वक्ताआें ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीषण अत्याचार किया जा रहा है और उनके मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं और महिलाओं से दुराचार जैसे घटनाआें को अंजाम दिया जा रहा है जिसे रोकने के लिए भारत सरकार को शीघ्र जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। ओम जी बरनवाल, अजय पांडे, कन्हैया जयसवाल, प्यारे मोहन वर्मा ,श्याम कृष्ण गोयल, अजय ठाकुर, संजय गुप्ता, संजय सिंह, सुरेश जयसवाल, हर्ष नारायण सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।