Breaking News

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न , छाया रहा अतिक्रमण व रास्ते पर जल जमाव का मुद्दा

 




नजरूलबारी

नवानगर, बलिया । आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण सम्पन्न  कराने हेतु सिकन्दरपुर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने की ।  थाना प्रभारी  ने आने वाले त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी व चेहलुम को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की ।वही बैठक में अतिक्रमण व जल जमाव का मुद्दा छाया रहा । समाजसेवी नजरुल बारी ने बड्डा मुहल्ला के प्राथमिक विद्यालय के पास जल जमाव का मुद्दा उठाया और बताया कि चेहलुम आने वाला है , और ताजियों को ले जाने व पैदल चलना काफी मुश्किल हो जाएगा।इसका अतिशीघ्र इसका कोई ठोस इंतजाम किया जाय । तब अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिकन्दरपुर ने कहा कि इस जल जमाव को अति शीघ्र सही करा लिया जाएगा ।



    सभासद प्रतिनिधि रामजी वर्मा  ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और कहा कि विगत कई बार से अधिशासी अधिकारी से अतिक्रमण व बस स्टेशन चौराहा से देर से कचड़ा  उठाने व सुलभ शौचालय के पास की खराब हैंडपम्प का मुद्दा उठाया। कहा कि  अधिशासी अधिकारी EOसाहब सुनते तो है पर ठोस करवायी करने मेंअसमर्थ दिखते है। अब देखना है कि इस पीस कमेटी की बैठक सम्पन होने के बाद इन मुद्दों पर कितना काम होता है । इस बैठक में   प्रयाग चौहान चेयरमैन प्रतिनिधि, राकेश खत्री, राकेश यादव, साधु यादव सभासद, रविंद्र वर्मा, जितेन्द्र सोनी  आदि मौजूद रहे । चौकी इन्चार्ज  अजय पाल ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया ।