नेपाल बस हादसा : एयर लिफ्टिंग के द्वारा 25 शव भेजे गये महाराष्ट्र, ड्राइवर का गोरखपुर व कंडक्टर का शव भेजा गया कुशीनगर
गोरखपुर।।नेपाल के चितवन से गोरखपुर के ड्राइवर मुर्तजा और कुशीनगर के कंडक्टर रामजीत का शव वाहन से नेपाल भारत बार्डर के लिए निकल चुका है।
- ट्रैवेल्स की एक बस से महराष्ट्र के 51 यात्रियों को सुरक्षित नेपाल भारत पहुंचाया जा रहा है।
- यात्रियों को पुलिस स्कार्ट और एडीएम की देखरेख में सभी को गोरखपुर लाया जा रहा है
- बार्डर पर सभी यात्रियों की खाने और पीने की व्यवस्था की गयी है
- महराजगंज डीएम ने बताया कि शाम 4 बजे तक सभी महराजगंज पहुंच जाएंगे
- महराजगंज दोनों शव के पहुंचने पर मुर्तजा के शव को गोरखपुर और रामजीत के शव को कुशीनगर के लिए पुलिस स्कार्ट के साथ रवाना किया जाएगा
- 51 यात्रियों के महराजगंज पहुंचने पर उनकी खाने-पीने की व्यवस्था के बाद उन्हे गोरखपुर रवाना किया जाएगा
- महराजगंज प्रशासन की ओर से बार्डर पर 6 शव वाहन, 11 एंबुलेंस और एक 42 सीटर की व्यवस्था की गयी है
- बार्डर पर मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है।
- सभी घायल 16 यात्रियों को फिलहाल काठमांडू हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है, उनके स्वस्थ्य हाेते ही सभी को वापस लाया जाएगा
- महाराष्ट्र के 25 यात्रियों के शव को पोस्टमार्टम के बाद नेपाल से ही एयरलिफ्ट कर महाराष्ट्र भेजा जाएगा।