Breaking News

छात्रवृत्ति परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक छात्र छात्राओं कों किया गया सम्मानित









संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। शासन द्वारा संचालित छात्रवृति परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा के छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया।

           विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयाशंकर ने बताया कि शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा के नित्यानंद यादव 9 वीं, सुशील कुमार 13 वीं, कु मोहिनी यादव 23 वीं, राज नंदनी 36 वीं, कु शालू 43 वीं तथा प्रवीण कुमार ने 44 वीं रैंक हासिल किया है। इसी क्रम में अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा 2024 में प्रवीण कुमार ने अपना स्थान सुरक्षित कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि श्रेष्ठा नेट्स परीक्षा 2024 में विद्यालय के छात्र सुशील कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर 430 वी तथा कु शालू ने 1206 वीं रैंक हासिल किया है। समारोह में मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा उनके उज्ज्वल की कामना करते हुए बधाई दी। कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। परिषदीय विद्यालयों के छात्र इस कथन को अपने मेहनत से साबित कर रहे हैं। इस मौके पर छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। सीएम फेलो नगरा प्रियंका यादव, वीरेंद्र प्रताप यादव, मीना सिंह, अनिता सिंह, ममता देवी, कुसुम मौर्य, श्वेता सिंह, प्राथमिक विद्यालय लोहरइया के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र प्रताप, पीएस नगरा के प्रधानाध्यापक बच्चलाल आदि मौजूद रहे।