शराबी पिता ने रिश्ते कों किया शर्मसार, हुआ गिरफ्तार
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।। थाना क्षेत्र में खून के रिश्तों को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है।एक कलियुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है।जब बेटी ने पुरी घटना मां को बताई तो पीड़िता की मां ने अपने ही पति के खिलाफ थाना में तहरीर दिया।तहरीर पर बैरिया पुलिस ने शनिवार रात केस दर्ज कर लिया।मामला बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी क्षेत्र के एक गांव की है।जहां शराबी पिता ने अपनी 12 वर्षीय पुत्री को डरा-धमका कर लगातार तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा।डर के कारण बेटी अपना मुंह बंद रखती थी।
परेशान बेटी ने शनिवार को पूरी घटना अपनी मां को बताई।मां ने जब पूरी घटना सुनी तो उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई।बगैर समय गंवाए पीड़िता की मां बेटी के साथ थाने पहुंची और घटना की तहरीर पुलिस को दी।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को उस समय गिरफ्तार किया गया।जब वह ट्रेन पड़कर कहीं अन्यत्र भगाने की फिराक में था।