इनर व्हील क्लब आफ लखनऊ ने मनाया अपना स्थापना दिवस : दो लड़कियो की फीस, कैंसर पीड़ित बच्चों के लिये 100 इंजेक्शन के साथ ही मुफ्त मे दिये लाखों के सामान
लखनऊ।। इनर व्हील क्लब आफ लखनऊ राजधानी का अधिष्ठापन दिवस गोमती नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमती आशा अग्रवाल के द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को पद ग्रहण कराया गया। तनूजा जायसवाल ने प्रेसिडेंट,राधा सिंह ने सेक्रेटरी,वीना गौतम ने ट्रेजरार,शशि सिंह ने आईएसओ और पूजा सिंह ने एडिटर का पद ग्रहण किया। इसी कड़ी में 21 प्रोजेक्ट किए गए। 3 वाटर कूलर और एक हैपी स्कूल जिनका उद्घाटन चेयरमैन आशा अग्रवाल के द्वारा किया गया। प्लास्टिक वेस्ट और ई-वेस्ट से रिसायकल किया हुआ बेंच बनाकर स्कूल में दिया गया। क्लब की पूर्व अध्यक्षाओं के द्वारा दो कन्याओं की फीस, 2 सिलाई मशीन, 5 साइकिल, 100 पैकेट सेनेटरी नेपकिन,102 रजिस्टर और KGMC के कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए 27 इंजेक्शन और खिलौने दिये गए। मानसिक रूप से विकलांग महिलाओं के लिए 10 रबर बेडशीट दिए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष तनुजा जयसवाल ने कहा कि हमारा रनिंग प्रोजेक्ट 'अनुकर" कम से कम किराए पर चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराता है। ये हमारे क्लब का अनोखा प्रोजेक्ट है। क्लब ने 18 नए सदस्यों को भी शामिल किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।








