Breaking News

खतरे कों दावत देती प्रशासनिक लापरवाही : सड़क किनारे खड़ा सूखा पेड़ कभी भी बन सकता है राहगीरों के लिये खतरा




श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।।थाना क्षेत्र के कोटवां-तालिबपुर मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां परिसर से सटे एक सूखा विशालकाय सेमर का पेड़ बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग को कई बार सूचित किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।जिसके कारण उक्त सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोग व स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को विवश है।

बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां परिसर से सटे सड़क किनारे एक सेमर का विशालकाय सूखा पेड़ जो पूरी तरह जर्जर हो चुका है।जो लगभग तीन वर्ष से सूखा खड़ा है तथा आये दिन उसकी डाल तेज हवा चलने पर टूटकर सड़क पर गिरता रहता है।जिससे कई लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।ऐसा देख क्षेत्रीय लोगों ने सूखे पेड़ को काटकर उठा ले जाने के लिए वन विभाग को कई बार सूचाना भी दिया। लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अब तक वन विभाग पेड़ को हटाने के लिए नहीं आया।क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए,यथा शीघ्र सूखे पेड़ को हटवाने की मांग की है।