Breaking News

श्रम विभाग के कनिष्ठ सहायक कों हटाने के लिये व्यापारियों ने कसी कमर, 27 जून से धरना प्रदर्शन का ऐलान



व्यापार कल्याण समिति रसड़ा की बैठक में बनी आंदोलन की रुपरेखा 

अखिलेश सैनी 

रसड़ा (बलिया)। श्रम विभाग रसड़ा के कनिष्ठ सहायक के विरुद्ध व्यापार कल्याण समिति रसड़ा ने 23 जून की शाम स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर बैठक कर आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा पर विचार - विमर्श किया। समिति ने उपश्रमायुक्त आजमगढ़ के साथ ही प्रमुख सचिव श्रम एवं श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश को कनिष्ठ सहायक के ऊपर विभिन्न आरोप लगाते हुए पत्रक प्रेषित कर उसके स्थानांतरण की मांग थी। संरक्षक सुरेश चन्द व अध्यक्ष मोहम्मद युनूस ने कहा कि अगर दिये गये समय तक हमारी मांगे पूरी कर कनिष्ठ सहायक का रसड़ा से स्थानांतरण नहीं होता है तो हम लोग 27 जून को श्रम कार्यालय के गेट पर प्रातः 11 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत होकर धरना देंगे। इस पर भी विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज करते हुए क्रमशः क्रमिक अनशन तत्पश्चात आमरण अनशन पर बैठेंगे। 

महामंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि पूर्व में जहां-जहां यह कर्मचारी कार्यरत रहा वहां-वहां इसका कार्यकाल विवादों में रहा और निलंबित भी रहा है। बैठक को उपाध्यक्ष जहीर इराकी व गोपाल जी, युवा अध्यक्ष अविनाश सोनी, दीनदयाल शर्मा ने सम्बोधित किया। सर्वश्री अनिल कुमार मद्धेशिया, नूर अली, मुख्तार अहमद, शौकत अली, कृष्ण कुमार गुप्ता, मुमताज अहमद आदि उपस्थित रहे। संचालन मिडिया प्रभारी अखिलेश सैनी एवं आशुतोष सोनी ने आभार व्यक्त किया।