मनियर में निकली मतदाता जागरूकता रैली
डा सुनील कुमार ओझा
मनियर बलिया।। बुधवार 08/05/2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया (स्वीप नोडल अधिकारी बलिया) के आदेशानुसार इंटर कॉलेज मनियर बलिया के छात्र-छात्राओं एवं प्राथमिक विद्यालय मनियर के अध्यापकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली को मनियर इंटर कॉलेज के प्रांगण से मनियर इंटर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ला एवं मनियर शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर, द न्यू होराइजन एकेडमी, स्प्रिंगर स्कूल मनियर, यू.पी.वी. मनियर एवं अन्य प्राथमिक विद्यालयों ने बैनर, नारे एवं वाद्य यंत्रों के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी बलिया द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि श्री राकेश कुमार पांडेय जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य रूप से संतोष उपाध्याय, पराशर मुनि, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, संजय कुमार, राघवेंद्र यादव, अनिल कुमार गुप्ता, बाह्य अध्यापकगण एवं प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे।
रैली के संचालन में मनियर इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मेजर हरेंद्र कुमार सिंह ने एन.सी.सी. कैडेट्स का निर्देशन किया तथा मतदाता जागरूकता रैली के संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया तथा बाहर से आए सभी शिक्षकों, प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों का आभार व्यक्त किया गया।