गोंडा से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने दो बाइक सवारों कों मारी टक्कर, हुई दोनों की मौत
गोंडा।। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर के द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने से दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी है। टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवकों कों स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएससी भेजा ,जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।फॉर्च्यूनर सवार मौके से फरार हो गये।दोनों बाइक सवार करनैलगंज जा रहे थे।स्थानीय भीड़ ने जमकर हंगामा किया।पुलिस ने भीड़ को बड़ी मुश्किल से शांत कराया। गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। यह कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना है ।
यह हादसा गोंडा से भाजपा प्रत्याशी करन भूषण के काफिले मे चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुआ है। इस गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है। इस गाड़ी द्वारा ओवरटेक कर के आगे जाते समय बाइक सवारों कों ठोकर मारी गयी है। इस गाड़ी ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार 2 लड़कों रेहान और शहजाद को कुचल दिया, जिनकी मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह एक गांव में जा रहे थे।