एक जून को वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है
बलिया।। जनपद बलिया और अन्य जिलों मे 1जून 2024 को होने वाले लोकसभा सभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण में होने वाले मतदान पर्व पर माया राय प्रधानाध्यापक कंपोजिट स्कूल सुरही,ब्लाक सोंहाव बलिया और रंजना पाण्डेय जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ ने सभी नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।
श्रीमती राय व श्रीमती पाण्डेय ने संयुक्त रूप से विशेष अपील करते हुए कहा है कि 18 वर्ष की आयु पुरा कर चुके युवा और समस्त सम्मानित नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित है, निर्धारित समय से बूथ पर जाकर बिना डर, भय लोभ लालच के जाति धर्म पर आधारित, संकीर्ण सोच से परे,जाकर अपने मन में बसे योग्य, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को एक मत देकर विश्व के अपने इस सबसे बड़े चुनावी लोकतंत्र के महान पर्व कों सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं और देश का एक सजग सर्तक नागरिक होने कि ज़िम्मेदारी निभायें ।