जनलोक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोसी से किया पर्चा दाखिला
रिपोर्ट - अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।। जनलोक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोसी लोकसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिला (नामाकंन) किया है।जनलोक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संन्तोष गुप्ता ने 70 घोसी लोकसभा सीट के लिए भारी समर्थको के बीच पर्चा दाखिला। इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नगर के श्रीनाथ बाबा के मंदिर मे दर्शन व पूजन अर्चन कर माथा टेका। तत्पश्चात यहां से जयकारा के साथ अपने समर्थको के साथ पर्चा भरने के लिए जनपद मऊ के लिये रवाना हुए।बता दे कि घोसी लोक सभा में जनपद बलिया का आंशिक क्षेत्र रसड़ा विधान सभा पड़ता है।पर्चा दाखिला करने के लिये निकलते समय इनको नगर के लोगों ने माला पहनाकर शुभकामनायें देकर बिदा किया।
रसड़ा से मऊ जाते समय घोषी लोक सभा मे पड़ने वाले क्षेत्र रतनपुरा हलधरपुर अदरी मोड़ जनपद मऊ में स्थानीय सर्व समाज के लोग ने समर्थन किया और माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। मऊ में पर्चा दाखिल करने के तत्पश्चात निवास लौटने पर समर्थकों समेत नगर के लोगों ने स्वागत कर विजयी होने का आशीर्वाद दिया।