Breaking News

गोमती नगर जन कल्याण महासमिति एवं प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने निकाली विशाल मतदाता जागरूकता रैली









लखनऊ।। गोमती नगर जन कल्याण महासमिति एवं प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विशाल खंड 1 के सहयोग से दिनांक 09 मई 2024, दिन गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन  प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विशाल खंड 1 में सुबह 7:30 से किया गया। जिसमें महासमिति के  पदाधिकारी, सभी अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ  प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थी, टीचर्स एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 


महासमिति के पदाधिकारियों ने लखनऊ एवं गोमती नगर के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वो स्वयं के परिवार एवम आस पास के लोगों का शत प्रतिशत मतदान 20 मई को करवाएं। छात्रों एवम उनके परिजनों को ये दायित्व दिया गया कि अपना सक्रिय योगदान इस महापर्व में दें।


इस आयोजन में सभी ने मतदान करने की शपथ ली। महासमिति के अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह, महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल, कार्यकारी महासचिव कर्नल ए एन पांडे, सचिव सी जी नायर, आर डी मौर्या एवं के के मौर्या, अशोक गुप्ता, सेवा प्रमुख नफीस अहमद, वारिस अली, आशीष कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, जी एस यादव, राजेश श्रीवास्तव, आर सी मेहरोत्रा, कमल कुमार, अमित मिश्रा अध्यक्ष श्री राधा कृष्ण जन कल्याण समिति, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, विवेक खंड 3 समिति से बी डी मिश्रा अध्यक्ष, आर पी मिश्रा सचिव, शिव विलास दुबे, एच लाल और विराम खंड से  एवं अन्य समितियों के  समस्त  पदाधिकारियों की सहभागिता रही।