Breaking News

बलिया की बेटी ने कास्य पदक जीत कर 38 वीं नेशनल गेम्स में सुनिश्चित किया स्थान

 

  





बलिया।। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में उत्तराखण्ड के परेड ग्राउंड में 8 से 12 मई तक चलने वाली ऑल इण्डिया कराटे चैंपियनशिप जिसमें 28 राज्य ,7 केंद्र शासित प्रदेशऔर 2 सविसेज सहित 37 टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले के बाद जनपद बलिया कि महिला खिलाडी गरिमा सिंह ने - 61 किग्रा.भारवर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए ओड़िसा के खिलाडी को 4–6 से,गुजरात को 2–8 से, कर्नाटक के खिलाडी को 4–9 से व वेस्ट बंगाल को 4–7 के अंतर से लगातर पांचवी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना जगह बनाने के बाद  उत्तराखंड के खिलाडी से रोमांचक मुकाबले में 0–1 के अंतर से शिकस्त खाकर बलिया की झोली में कांस्य पदक डाल कर आगामी 38 वीं नेशनल गेम्स में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।


यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव एवम् उत्तरप्रदेश टीम कोच कि भूमिका निभा रहे सुमित झा ने दूरभाष पर दी।स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने इस उपलब्धि को बलिया कराटे खेल जगत का गर्वांवित पहल बताते हुए कहा की सीनियर महिला वर्ग का नेशनल कराटे में जिले का यह पहला पदक है, इस उपलब्धि के साथ नेशनल गेम्स में जिले के खिलाडी इसमें पहली बार जिले का नाम रोशन करेगी।