Breaking News

कम्पोजिट विद्यालय(UPS) चिलकहर न0 1 पर मनाया गया विदाई एवं शैक्षिक सत्र 2023-24 प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

 




डा सुनील कुमार ओझा

चिलकहर बलिया।। सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय चिलकहर न0 1  पर कक्षा 8 वीं के बच्चों के लिए विदाई एवं सम्मान समारोह सह नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी, चिलकहर  हिमांशु सिंह रहें।अन्य अतिथियों में ARP गण, अभिभावक गण एवं अन्य ग्रामवासी रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ BEO सर द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।तत्पश्चात कक्षा 6 व 7 वीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 



कार्यक्रम का सफल संचालन स0अ0 आशुतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होने सुकरात तथा उनके शिष्य के मध्य संवाद तथा अन्य प्रेरक कहानियाँ के माध्यम से छात्रों को उनके भावी जीवन में अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर अग्रसर होने की प्रेरणा दी ।उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा निपुण भारत मिशन , स्कूल चलो अभियान इत्यादि की भी विस्तार से चर्चा की।ARP गण  अच्छे लाल,  अरुण सिंह, शिक्षक संकुल शिव जन्म यादव तथा अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए शुभकमनाएं दी।




कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में  BEO श्री सिंह द्वारा कक्षा 8 के बच्चों को कॉपी और पेन देकर पुरस्कृत किया गया। बच्चों के आग्रह पर उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर उनका मुंह मीठा कराया। अपने उदबोधन में उन्होंने शिक्षक -छात्र संबंधों की आत्मीयता एवं आजीवन जुड़ाव पर विस्तार से चर्चा की। BEO श्री सिंह ने अपने शैक्षिक जीवन की यादों को भी साझा किया।सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि- " चाहे मैं चिलकहर ब्लॉक में रहूँ या अन्य ब्लॉक में या किसी अन्य जनपद में भी जब भी आपको शैक्षिक आवश्यकता हो आप मुझसे बेझिझक संपर्क करें,मैं आपकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा।"  इन के आत्मीय, प्रेरक और संवेदनशील उदबोधन के लिए पूरे शिक्षक परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम के अंत मे प्रभारी प्रधानाध्यापक  पवन सिंह द्वारा BEO , ARP गण, शिक्षक संकुल, अभिभावकों तथा अन्य उपस्थित जनो को धन्यवाद प्रेषित करते हुए BEOBEO श्री सिंह की अनुमति से कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम के सफ़ल क्रियान्वयन में रविकांत , सुग्रीव , मोनिका , राघवेंद्र ,योगेंद्र  एवं नवीन  शिक्षक गणों की भूमिका सराहनीय रही।