Breaking News

अली ग्रुप ने आयोजित किया ऐतिहासिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन







संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।माह-ए-रमजान के अंतिम चरण में शनिवार को नगर के मदरसा अरबिया खादेमुल इस्लाम के परिसर में अली ग्रुप द्वारा इस वर्ष भी ऐतिहासिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मुस्लिम बंधुओं सहित हिंदू धर्म के लोगों ने भी शिरकत की। इस दौरान इलाका अजान की सदाओं के साथ गूंज उठा। रोजा इफ्तार में सद्भाव एवं कौमी एकता का मिसाल दिखाई दी।लगभग 6.18 बजे जैसे ही अजान की सदाएं अल्लाह-हु-अकबर सुनाई दी, लोगों ने खजूर व पानी से रोजा खोला।इस मौके पर मो इमरान,ओसामा इश्तेयाक,नाजिर हुसैन,पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश,अनिल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उमाशंकर राम, पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल, रिजवान अहमद, सभासद रियाजुद्दीन राइन, आदि ने सहभागिता की। 




 

बाद में इसी स्थान पर मगरीब की नमाज अदा कराई गई। इसे मौलाना गुलाम अली ने पढ़ाई। इस मौके पर पूरे मूल्क की सलामती एवं एकजेहती के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं। नमाज के बाद अपने संदेश में मदरसा के नाजिम एडवोकेट शफीक अहमद ने कहा कि सच्ची इबादत इंसान व इंसानियत से मुहब्बत है और गुरबत में पड़े लोगों की नेक नियति से मदद करना ही खुदा की सच्ची इबादत है। कार्यक्रम में जाबीर अली, मो सुलेमान, अफजल अली, अब्दुल कादिर,रिजवान अहमद, सदफ अहमद,शम्स तबरेज, नासिर अली, मो दानिश, फारूक अहमद,अताउल्लाह अली,मो अरबाज़, मो आसिफ, आयान इश्तेयाक, गुफरान अहमद, राशिद अहमद आदि की भूमिका सराहनीय रही।