बलिया की पहचान, सभी करें जरूर मतदान, अबकी बार शतप्रतिशत मतदान के स्कूलों बच्चों द्वारा लगाये गये नारों से गुंजायमान हुआ ग्रामीण अंचल
बलिया।। शुक्रवार को जनपद बलिया की पहचान, सभी करें जरूर मतदान, अबकी बार शतप्रतिशत मतदान इत्यादि स्कूली बच्चों के नारों से ग्रामीण क्षेत्र गूंज उठा। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में स्वीप नोडल अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह के साथ स्वीप कमेटी की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञापन माध्यमों का प्रयोग जन मानस को मतदान के लिए शिक्षित करने एवं एक-एक वोट के महत्व बताने के लिए भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। प्रत्येक दिवस कोई न कोई कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के लिए आयोजन कराया जा रहा है।
शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण स्वीप कार्यक्रम में हनुमानगंज ब्लाक के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय धरहरा, सेंट जेवियर स्कूल धरहरा, ज्ञानपीठिका स्कूल जिराबस्ती के स्कूली बच्चों ने राजकीय इंटर कॉलेज के कलाध्यापक डॉ.इफ़्तेख़ार खां एवं बीईओ हनुमानगंज आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में बच्चों के हाथों में पोस्टर,बैनर, दफ़्ती पर लिखे स्लोगन के साथ गगनचुंबी नारा लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा जनमानस से एक-एक वोट के महत्व को बताते हुए 1 जून को मतदान करने के लिए अपील किया। स्कूली बच्चों के नारे सुनकर ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुष घरों से बाहर निकाल कर देखने लगेऔर रैली में बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अतुल तिवारी, एआरपी अशोक, सौरभ, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा की प्रिंसिपल शुभ्रा अपूर्वा,ज्ञानपीठिका स्कूल की प्रिंसिपल माधुरी पाण्डेय के साथ ही विद्यालयों के पूरे स्टाफ का योगदान रहा।