Breaking News

अवैध असलहा व कारतूस संग एक गिरफ्तार



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।।नगरा पुलिस ने अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पकड़े गए बदमाश के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।



 

             थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक समरेंद्र कुमार मिश्र मय हमराह क्षेत्र में गश्त पर निकले थे और संदिग्ध वाहन आदि की जांच कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश कस्बे के प्राचीन दुर्गा मन्दिर के समीप शमशान घाट पर मौजुद है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर बदमाश सुनील पटेल निवासी ग्राम व थाना नगरा को दबोच लिया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक अवैध असलहा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस बदमाश को थाने ले आई और आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।