Breaking News

शिक्षा ही विकसित राष्ट्र के निर्माण का मार्ग कर सकती है प्रशस्त

 






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। बलिया जनपद के शिक्षा क्षेत्र नगरा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव में गुरूवार को स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। रैली में कई विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चो ने प्रतिभाग किया। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह एवं एआरपी दयाशंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

                      रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव, प्राथमिक विद्यालय टांड़ी, प्राथमिक विद्यालय खरूआंव, प्राथमिक विद्यालय सोनापाली, उच्च प्राथमिक अनुसूचित बस्ती खरूआंव के छात्र छात्राओं  प्रतिभाग किया।बच्चों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां जैसे "शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे बढ़ती पीढ़ी है", लिए चल रहे थे। रैली में शामिल बच्चे शत प्रतिशत नामांकन, ठहराव, अच्छी शिक्षा - अच्छा ज्ञान, एवं देश हित सर्वोपरि आदि वाक्यांशो के साथ खरूआंव गांव का भ्रमण किया। रैली इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव में पहुंचकर बैठक में तब्दील हो गई।

 



 

बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा बच्चों के जीवन में ऐसा परिवर्तन कर सकती है, जिससे बच्चे जीवन में सफल होकर विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।बच्चों में समाज और राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का संचार हो सकता है, इसके लिए जरूरी है कि अभिभावक शासन की मंशा के अनुरूप सहयोग प्रदान करें। कक्षा सात की छात्रा महक ने मुझे कुछ कहना है विषय विंदू के तहत नशामुक्ति, जल संरक्षण, अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम में कृष्णा देवी, बृजेश सिंह,रामप्रवेश,राजेश गुप्ता महिमा सिंह, मनोज सिंह, शिशिर श्रीवास्तव,मोहन गुप्ता, नागेंद्र कुमार आदि शिक्षकों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण मौर्या तथा राम प्रताप गौतम ने आभार प्रकट किया। राष्ट्र गान एवं भारत माता की जय घोष के साथ समापन हुआ।