Breaking News

परिषदीय विद्यालयों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा संपन्न होने के बाद शिक्षा क्षेत्र नगरा के परिषदीय विद्यालयों में भी परीक्षाएं शुरू हो गईं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दोनों पालियों की परीक्षाएं समय से शुरू हो और समय से ही समाप्त हो, इसका ध्यान रखना होगा। परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी।

              बुधवार को आरम्भ हुए परीक्षा के क्रम में प्रथम पाली में कक्षा दो में हिंदी, कक्षा तीन में समाजिक विषय तथा कक्षा चौथी से 8 वी तक गणित विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई, वही द्वितीय पाली में कक्षा तीन से 8 वीं तक कला संगीत की परीक्षा सम्पन्न हुई। इसी क्रम में ऊंच प्राथमिक विद्यालय खरुआव एवं प्राथमिक विद्यालय बराइच में भी परीक्षा कड़े अनुशासन के बीच सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि कक्षा 5 वीं व 8 वीं की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा तिथि को ही तैयार अंक सूची के साथ न्याय पंचायत स्तर पर संकलित कर केंद्रीय मूल्यांकन हेतु कार्यलय पर जमा कराया जाए तथा शेष कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन स्थानीय स्तर पर कराकर समय से परीक्षा फल विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चो को वितरीत किया जाए।