विवाहिता ने अबूझ परिस्थिति में फांसी लगाकर दी जान
चितबड़ागांव, बलिया।। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर निवासी अरविंद चौरसिया की पत्नी मंजू चौरसिया ने मंगलवार की दोपहर में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि मंजू की शादी 3 वर्ष पहले हुई है और आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 40 वर्ष है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।