Breaking News

हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के लिये निकली भव्य कलश यात्रा






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।। नगर पंचायत नगरा के चचयां मुहल्ले में स्थित अग्निवीर हनुमान मंदिर पर आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के लिये भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बाजे गाजे व हाथी घोडों से सुसज्जित कलश यात्रा में शामिल सैकडों की संख्या में पुरुष व महिलाएं हाथों में कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए प्राचीन दुर्गा मंदिर पर पहुंचे। वहां वैदिक विद्वानों द्वारा विधि विधान पूर्वक कलश पूजन के पश्चात कलश में गंगा जल लेकर पुन: काली मां स्थान होते हुए हनुमान मंदिर पर पहुंचे। जहां पाचांग पूजन के पश्चात मंडप प्रवेश कराया गया।


यज्ञाचार्य मौनी बाबा की अगुवाई में निकली कलश यात्रा में भक्ति गीतों पर युवा वर्ग थिरकता रहा। कडी धूप के बावजूद महिलाओं व युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कलश यात्रा में जय बजरंगबली व जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा में चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, मनोज गुप्ता, लालबहादुर सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अंजनी सिंह, फतेहबहादुर सिंह , अशोक सिंह, राजीव सिंह चंदेल, उमाशंकर सैनी आदि शामिल रहे।