Breaking News

लोक सभा चुनाव लड़ेगी गोंगपा : सुमेर गोंड



बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड की अध्यक्षता में कंसपुर दियर पेंकोली स्थित बड़ादेव ठाना पर की गयी।बैठक में पार्टी की राजनीतिक, सांगठनिक स्थित पर समीक्षा करते हुए बलिया लोक सभा क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रत्याशी लड़ाने पर विस्तृत रूप से रणनीतिक चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तीरु. तुलेश्वर सिंह मरकाम जी के निर्देश पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी बलिया लोक सभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी लड़ाएगी। प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार ने कहा कि जिन्होंने कहा था कि न खाउंगा न खाने दूंगा, इसका भी पर्दाफाश इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से मिले बेतहाशा चंदे से हो चुका है।


अपनी आय से कई गुना अधिक हजारों करोड़ का इलेक्ट्रोरल बॉन्ड खरीद कर इतनी मोटी रकम का चंदा देने के लिये यह धन उनके पास कहां से आया, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।कहीं ऐसा तो नहीं बड़े बड़े उधोगपतियों का जो 16 लाख करोड़ का कर्ज केन्द्र सरकार ने माफ़ किया है और सर्वाजनिक क्षेत्र की सरकारी संस्थाओं को कौड़ियों के भाव इस कॉर्पोरेटरों को दिया गया है, उसी के बदले इलेक्ट्रोरल बॉन्ड योजना है। इस मुद्दे को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लोक सभा चुनाव में जोरदार तरीके से उठाने और आम जन गण को जागरुक तथा सचेत करने का काम करेगी! बैठक में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश गोंड, सुदेश शाह, सूचित गोंड, घुरहु गोंड, राजेन्द्र गोंड, नकूल गोंड, हरिहर गोंड, अरविंद गोंड, कन्हैया प्रसाद रहे।