तीन दिवसीय नि:शुल्क संस्कार गीत प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन, 20 लड़के लड़कियों ने लिया प्रशिक्षण
बलिया।। युवा लोकगीत गायक शैलेंद्र मिश्र के निर्देशन में विगत तीन दिनों से चल रहे, संस्कार गीत प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हो गया । कार्यशाला में 20 लड़के लड़कियों ने प्रतिभाग किया जिन्हें अलग-अलग संस्कारों पर गाए जाने वाले गीतों का प्रशिक्षण दिया गया। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क संस्कार गीत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी कला और संस्कृति से परिचय कराना है।
इस मुहिम को बल युवा गायक शैलेन्द्र मिश्र ने दिया । सूच्य हो कि शैलेन्द्र मिश्र एक कुशल लोक गीत गायक होने के साथ प्रशिक्षक भी हैं । इनका उद्देश्य है कि अलग अलग क्षेत्रों में इस तरह के कार्यशाला का आयोजन कर नयी पीढ़ी को भोजपुरी गीतों की परम्परा से परिचित कराना। कार्यशाला में प्रशिक्षित सभी कलाकार 16,17 मार्च को संकल्प संस्था द्वारा आयोजित होने वाले लोकरंग उत्सव में प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला के संयोजक रंगकर्मी आनन्द कुमार चौहान ने शैलेन्द्र मिश्र को बुके देकर सम्मानित किया।