स्मार्ट फोन पा कर छात्र छात्राओं के खिल उठे चेहरे
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।।उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद यूवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मो शहबान मेमोरियल पीजी कॉलेज नगरा में शुक्रवार को छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कॉलेज परिसर में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण में कार्यक्रम संस्था के चेयरमैन इश्तेयाक अहमद, एमडी ओशामा इश्तेयाक ने चार दर्जन से अधिक स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया। स्मार्ट फोन मिलने पर छात्र छात्राओं ने खुशी जताई।
इस मौके पर चैयरमैन इश्तेयाक अहमद ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवीन योजनाएं बना रही है। सरकार का स्मार्ट फोन वितरण योजना एक अच्छी पहल है। कहा कि वर्तमान समय के साथ आने वाला समय तकनीकी पर ही आधारित है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में प्राचार्य अशरफी मेहता, शिक्षक गुलफाम आजाद, सदाकत अली, लाल जी , रजत शर्मा, गजानंद भारती आदि मौजूद रहे।










