Breaking News

त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया नगरा में फ्लैग मार्च









संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों को लेकर बुधवार को नगरा पुलिस ने नगर के गलियों एवं सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी एवं थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने पैदल मेन रोड पर फ्लैग मार्च किया।थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है। चुनावों को लेकर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना फ्लैग मार्च का उदेश्य था। निष्पक्ष चुनाव एवं त्योहारों को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, राकेश सिंह, समरेंद्र कुमार मिश्र सहित हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल मौजुद रहे।