बलिया में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में 3 गैंग के कुल 11 गैंग मेंबर गिरफ्तार और 3 फर्जी अभ्यर्थी भी हुए गिरफ्तार
बलिया।।पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संबंधी 3 गैंग के कुल 11 गैंग मेंबर गिरफ्तार और 3 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार। इन गैंग्स के संपर्क में आने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप चेक किए जाएंगे और पुलिस की निगरानी में रहेंगे। अग्रिम विवेचना करके ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
गैंग प्रथम : अभय कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल।
गैंग द्वितीय: फतेहबहादुर राजभर, अजीत यादव और वरुण कुमार यादव।
गैंग तृतीय: गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव, निखिल यादव।
इन गैंग्स के संपर्क में रहने वाले सभी अभ्यर्थी विशेष रूप से चेक किए जाएंगे और उनकी निगरानी की जाएगी।
बयान : देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक बलिया
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बांसडीह रोड बलिया।। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री देव रंजन वर्मा* के निर्देशन में जनपद में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जनपद के सर्विलांस,एसओजी,साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही है । इसी क्रम में थाना बासडीह रोड पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।
उल्लेखनीय है कि शनिवार दिनांकः 17.02.2024 को थानाक्षेत्र बांसडीह रोड अन्तर्गत रामदाहिन सिंह इण्टर कालेज आमघाट जनपद बलिया में पुलिस प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा वर्ष – 2024 के द्वितीय पाली के परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अंगद साहनी के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे 01 अभियुक्त अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बजार जिला सरसा राज्य बिहार को कूट रचित दस्तावेज के साथ केन्द्र व्यवस्थापक आशुतोश कुमार सिंह की सूचना पर थाना बासडीह रोड पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया व केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/2024 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 बनाम अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बजार जिला सरसा राज्य बिहार और अंगद साहनी पुत्र हीरालाल साहनी निवासी टंगुनिया थाना उभांव जनपद बलिया के पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्त अजय कुमार यादव के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत मुकदमा
1. मु0अ0सं0 42/2024 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बजार जिला सरसा राज्य बिहार उम्र-31 वर्ष
वांछित अभियुक्त
1. अंगद साहनी पुत्र हीरालाल साहनी निवासी टंगुनिया थाना उभांव जनपद बलिया
पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लिये थे कुल 8,99,000 रुपये
अभियुक्त के कब्जे से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र,मूल अंक प्रमाण पत्र व 04 अदद स्वयं के फर्जी आधार कार्ड किया गया बरामद
रसड़ा बलिया।। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री देव रंजन वर्मा* के निर्देशन में जनपद में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जनपद के सर्विलांस,एसओजी,साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही है । इसी क्रम में थाना रसड़ा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।
उल्लेखनीय है दिनांक 16.02.2024 को थाना रसड़ा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक व्यक्ति सक्रिय है जिसका नाम सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी म0नं0 227 वार्ड नं. 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया जो कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है ।
इस सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मय फोर्स के साथ टीम गठित कर कोटवारी मोड़ से करीब 50 कदम आगे बलिया मार्ग पर अन्सारी इण्टर प्राइजेज दुकान पर दबिश दिया गया, जहाँ से एक व्यक्ति जो पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर घार कर पकड़ लिया गया । जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी म0नं0 227 वार्ड नं. 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया । जिसकी नियमानुसार तलाशी में उसके पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र,12 अदद मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र,04 अदद स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक अदद लेखबद्ध डायरी बरामद किया गया ।
पकड़े गये व्यक्ति से बरामद शुदा सामग्री के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मैनें वर्तमान में प्रचलित पुलिस भर्ती परीक्षा जो दिनाँक 17 व 18 फरवरी 2024 को होने वाले परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो को परीक्षा में नकल कराने, पास कराने, भर्ती कराने के नाम पर पैसा व उनके सम्बन्धित कागजात लिए गये है मै इसके पहले भी और कई परीक्षाओ मे अभ्यर्थियो को धोखा देकर परीक्षा में पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर मेरे द्वारा पैसा लिया गया है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो से लगभग *पाँच लाख उन्चास हजार रूपये* (5,49000 ) लेकर मै अपने बैंक अकाउंट मे जमा किया हूँ तथा लगभग *तीन लाख पचास हजार रूपये* (3,50,000) नगद लिया था इन सब लोगो से बचने व अपनी पहचान को छिपाने के लिए अपने कई फर्जी आधार कार्ड बनवाये थे जो आपने हमारे पास से बरामद कर लिया है ।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 72/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0 थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी मकान नम्बर 227 वार्ड नम्बर 21 उत्तरपट्टी थाना रसडा जनपद बलिया उम्र करीब 33 वर्ष
अभियुक्त से बरामद दस्तावेज
1. 04 अदद स्वयं के फर्जी आधार कार्ड
2. 16 अदद प्रवेश पत्र छायाप्रति उ0प्र0 पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ
3. 12 अदद मूल अंक प्रमाणपत्र
4. 01 अदद डायरी लेखबद्ध सहित
5. 01 अदद मोबाइल आई. फोन 13 स्क्रीन टच एप्पल कंपनी
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का बयान