Breaking News

जिले के कुल 20 सेवा प्रदाता व मोबलाइजरों को किया सम्मानित






मण्डल स्तरीय वार्षिक परिवार नियोजन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


बलिया।।आजमगढ़ मण्डल स्तरीय वार्षिक परिवार नियोजन सम्मान समारोह आजमगढ मण्डल विश्व जनसंख्या दिवस एवं परिवार नियोजन, पुरूष नसबंदी पखवाडा एवं नियमित काम करते हुए वर्ष 2022-23 में विभिन्न वर्गाे में उपलब्धि हासिल करने वाले सेवा प्रदाता व मोबलाइजरों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आजमगढ मण्डल के अपर निदेशक, कार्यालय के सभागार में आयोजन हुआ। इसमें जनपद बलिया से कुल 20 सेवा प्रदाता व मोबलाइजरों को सम्मानित किया गया। तत्क्रम में सर्वाधिक पुरूष नसबंदी डा0 सुजीत कुमार यादव, सर्वाधिक महिला नसबंदी डा0 आनन्द कुमार, डा0 अंशुमान, डा0 ए0के0 गुप्ता (हौसला साझेदारी) ने प्राप्त किया। अपर निदेशक, डा0 हरगोविन्द सिंह तथा संयुक्त निदेशक डा0 दिवाकर सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।