मतदाता जागरूकता में रसड़ा के युवाओं ने सुनी पीएम मोदी का सम्बोधन,नमो नवमतदाता सम्मेलन सम्पन्न
ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।। भारतीय जनता युवा मोर्चा रसड़ा नगर द्वारा नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को श्रीनाथ मैरिज हाल रसड़ा के परिसर में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी युवाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया व राष्ट्र हित में मतदान करने के लिए आवाहन किया। जिसका सीधा प्रसारण समारोह में उपस्थित युवाआें ने पूरे धैर्य पूर्वक देखा और सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ के पीठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरी ने भी समारोह में उपस्थित युवा मतदाताओं को लोकतंत्र के सशक्त बनाने में अपने मतों का प्रयोग करने का आह्वान किया। बढ़ चढ़ कर मतदान करने का भी बात कही लोकतंत्र मे मतदान करना पुनित कार्य है।
कार्यक्रम संयोजक अविनाश सिंह (जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा), कार्यक्रम सह संयोजक शशिकांत जायसवाल, ठाकुर मंगल सिंह जिला महामंत्री किसान मोर्चा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत भारद्वाज, संजय जायसवाल, राहुल शर्मा, सोनू गुप्ता, उमेश सिंह, दिनेश सिंह अविनाश सोनी अंकीत सिंह उमेश प्रताप सिंह निखिलेश त्रिपाठी सोनू सिंह धर्मवीर जयसवाल छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे