Breaking News

बेवफा निकली माशूका, उठाया खौफनाक कदम, फंदे पर झूल गया प्रेमी

  


 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने लगाई फांसी, हुई मौत

संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा, बलिया।थाना क्षेत्र के डिहवां गांव में प्रेमिका की बेवफाई से आहत प्रेमी युवक ने रात में अपने कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेंज दिया। नवनीत कुमार सिंह 28 वर्ष किसी दवा कंपनी में एमआर था। वह सप्ताह मे एक दो दिन के लिये घर आता था। घटना के दिन वह घर आया था।






 नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दोस्तों के साथ पार्टी किया, उसके बाद रात में घर आया।  सोने के लिये अपने कमरे में गया। वह अपनी प्रेमिका से बात करने की कोशिश किया किंतु बात नही हो सकी। प्रेमिका का मोबाइल स्वीच आफ था। इससे आहत एमआर ने पंखे के हुंक में फंदा लगा कर झूल गया इससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब देर तक दरवाजा नही खुला तो पिता ने आवाज लगाई। जब कोई उत्तर नही मिला तो उन्होने पिछे की खिडकी खोल कर देखा तो पुत्र का शव पंखे की हुक से लटका मिला। इसके बाद पिता ने पुलिस को सूचना दिया। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हैं। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टतया घटना सुसाइड की है। शव को पीएम के लिये भेंजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।