साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र को ग्रामर्षि गौरव सम्मान
डा सुनील कुमार ओझा
अम्बेडकर नगर।। जिले के ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के वरिष्ठ शिक्षक उदयराज मिश्र को आगामी सात जनवरी को ग्रामर्षि गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।यह सम्मान ग्रामर्षि शिक्षण समूह द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उक्त श्री मिश्र के उल्लेखनीय योगदान हेतु दिया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि आगामी सात जनवरी को एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय के संयोजकत्व में जिले सहित प्रदेश के नामचीन हस्तियों और विभूतियों को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या की अध्यक्षता में उक्त सम्मान सूबे की ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम व अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी संयुक्त रूप से प्रदान करेंगें।
ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित उक्त श्री मिश्र को न केवल उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में माध्यमिक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कइयों बार सम्मानित किया गया है,अपितु साहित्य के क्षेत्र में भी संगम अकादमी,कोटा,राजस्थान,प्रादेशिक व युवा खेल विभाग,उत्तर प्रदेश तथा दर्जनों साहित्यिक संस्थाओं द्वारा अबतक सम्मानित किया जा चुका है।
उक्त श्री मिश्र को ग्रामर्षि गौरव सम्मान मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी,शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी,प्रधानाचार्य कप्तानसिंह, उमेश कुमार पांडेय,शिवकुमार मिश्र,सतीश पांडेय,दुर्गा प्रसाद सिंह,अंतरराष्ट्रीय रामायण सेंटर मॉरीशस के प्रधानाचार्य राकेश पांडेय,चेत नारायण गुट के जिला संरक्षक सुशील सिंह सहित प्रबुद्ध समाज ने खुशी जताते हुए इसे प्रतिभा का सम्मान करार दिया है।