Breaking News

जंगली सूकरों के हमले से चार लोग घायल, नदी के किनारे रहने वाले लोगों में भय व्याप्त




ओमप्रकाश राय 

नरही(बलिया)।। गड़हांचल में जंगली सूकरों का आंतक बढ़ गया है। नरही थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में गुरुवार के दिन चार लोग जंगली सूकरों के हमले में घायल हो गए।

पहली घटना नरही गांव के सामने नदी पार बगीचे में रह रहे बंजारों (घूमंतू) में पप्पू नट पुत्र दल्ला नट के साथ घटी। दोपहर में वह शिकार के लिए घूम रहा था इसी बीच वह ‌घूमते घूमते नदी किनारे लगी झाड़ियों तक पहुंच गया। झाड़ियों में बैठा‌ सूकर उस हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। साथ के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पहुंचाया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बलिया रेफर कर दिया गया।गत कुछ दिनों से नदी पार बगीचे में घूमंतू लोग 20-25 की संख्या में रह रहे हैं।





दूसरी घटना ग्राम सभा दरियापुर (पिपरा खुर्द) की है। बगीचे में लकड़ी बीनने गई उषा देवी पत्नी विनोद राजभर को अचानक हमला कर सूकर ने घायल कर दिया।

तीसरी घटना ग्राम सभा इटही में खेत में काम कर रहे रामनाथ राम पुत्र सूरज और मानती देवी पत्नी मनोहर को भी हमला कर सूकर ने घायल कर दिया।