3 अभियुक्तों के पास से 6 प्लास्टिक जरिकेन में 170 लीटर कच्ची शराब बरामद,उपकरणों को किया नष्ट, अल्टो कार बरामद
सिकंदरपुर बलिया।। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 21.01.24 को थाना सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखविर की सूचना पर 03 नफर अभियुक्त 1. ब्रम्हानन्द विन्द पुत्र रामलक्षन विन्द 2. पृथ्वीनाथ विन्द पुत्र रामकवल विन्द 3. करन कुमार विन्द पुत्र सुकर विन्द समस्त सा0 लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 06 प्लास्टिक के जरिकैन में 170 ली0 कच्ची देशी शराब तथा शराब बनाने के उपकरण व एक अदद अल्टो कार रजि0-नं0 UP 67 C 5660 विजयमल का डेरा ग्राम लिलकर से बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 25/24 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया । तथा मौके से अभियुक्त विजय मल पुत्र ब्रम्हानन्द सा0 लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. उ0नि0 चन्द्रप्रकाश कश्यप थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
3. का0 विकाश यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
4. का0 सूर्यप्रकाश यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
5. का0 गिरजा यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
6. का0 सोनू कुमार प्रथम थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
7. का0 अनिल यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
8. का0 मदन यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
9. का0 दीपक यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
10. महिला आरक्षी खुशबू पटेल थाना सिकन्दरपुर, बलिया