Breaking News

थानाध्यक्ष नगरा की सराहनीय पहल :थाना समाधान दिवस पर चार मामले निस्तारित





संतोष कुमार द्विवेदी 


नगरा,बलिया।। शनिवार को थाने पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर कुल भूमि, नाली सहित दस मामले प्रस्तुत हुए, जिसमे चार मामलो का निस्तारण किया गया तथा शेष मामले सम्बन्धित लेखपाल व पुलिस को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश के साथ सौप दिया गया।




            समाधान दिवस पर गौवापार निवासी राजकुमारी ने विपक्षी द्वारा उसके भूमि में जबरन खूंटा आदि गाड़कर जानवर बांध कर कब्जा करने का शिकायती पत्र दिया। जिसपर हल्का लेखपाल व पुलिस की रिपोर्ट पर विपक्षी को दो दिन के भीतर खूंटा आदि हटाने का निर्देश थानाध्यक्ष ने दिया। वही कमरौली निवासी वीरेंद्र ने विपक्षी द्वारा स्वयं की जमीन को रोकने का शिकायती पत्र दिया, जिसमे पुलिस ने दोनो पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता करा दिया। कोठिया निवासी काशीनाथ चौहान ने विपक्षी द्वारा खुद की भूमि में बोरिंग करने से रोकने तथा सादानंद पड़री ने विपक्षी द्वारा पट्टे की जमीन को लेकर विवाद का शिकायती पत्र दिया, जिसपर हल्का लेखपाल ने दोनो मामले न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कही, जिसपर थानाध्यक्ष ने वाद निस्तारण होने तक दोनो पक्षों को कोई कार्य न करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, राजस्व निरिक्षक गिरजा शंकर सिंह सहित सभी लेखपाल, पुलिस कर्मी मौजुद रहें।