Breaking News

ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। बेसिक शिक्षा विभाग द्बारा आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता में सौ मीटर की दौड़ में डिंपी, साहिल एवं आंचल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही प्राथमिक स्तर पर दो सौ मीटर की दौड़ में खुशबू, अंकिता एवं नंदिनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी जिला मुख्यालय रमेश चंद्र श्रीवास्तव, बीईओ सियर राकेश सिंह तथा समाजसेवी उमाशंकर ने मेडल से नवाजा। कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत डिहवा प्रथम स्थान पर रहा। वही ओवर ऑल चैंपियन न्याय पंचायत सुल्तानपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि न्याय पंचायत ताड़ी बडा गांव उप विजेता रहा। रिले रेस में न्याय पंचायत नगरा प्रथम स्थान पर रहा। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पार्चन कर प्रतियोगिता को गति प्रदान की।





समापन समारोह में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि खेल स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन का आधार है। कहे कि सरकार की मंशा है कि बच्चें खेल को अपने कैरियर के रुप में अपनाए। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने अतिथियो का स्वागत किया। वीरेंद्र प्रताप यादव, सुधीर तिवारी, सत्य प्रकाश सिंह, व्यायाम शिक्षक चंदन सिंह, राम प्रवेश वर्मा, अशोक शर्मा, बच्चा लाल, एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र यादव, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, हेमंत यादव सहित शिक्षक,शिक्षामित्र एवं अनुदेशक मौजूद रहे। संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।