Breaking News

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नये आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम 08, 09 एवं 10 दिसंबर को





बलिया।। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (बीएलसी) घटक के अंतर्गत नये आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम 08, 09 एवं 10 दिसंबर को निर्धारित किया गया है।परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि जनपद की दो निकायों नगरा में 588 व रतसड कला में 320 कुल 508 नये आवास स्वीकृत किये गये हैं जिनमें से अब तक 882 लाभार्थियों का जियोटैग पूर्ण हुआ है जिसके सापेक्ष 728 लाभार्थियों को प्रथम किश्त भुगतान कराया जा चुका है जिनके द्वारा अपने आवास का निर्माण प्रारम्भ कराया जा रहा है। अवशेष लाभार्थियों का भुगतान प्रक्रिया में है।





 इसके अतिरिक्त अन्य नगर पंचायत नगर पालिका में भी पूर्व में स्वीकृत लाभार्थियों जिनका आवास का निर्माण नहीं हुआ है उन आवासों का भी भूमि पूजन कराया जाना है। उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में मा० विधायकगण एवं अध्यक्ष नगर निकायों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम निर्धारित करा लिये गये हैं। 08 दिसम्बर को नगर पंचायत बैरिया व रेवती में एवं 09 दिसम्बर को नगर पंचायत नगरा व रतसड कला में तथा 10 दिसम्बर को नगर पंचायत चितबड़ागाँव व नगर पालिका परिषद में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होना है।