Breaking News

उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम :दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन





बलिया।। उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन 26 से 27 दिसंबर तक कृषि भवन के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद श्री वीरेन्द्र सिहं ‘‘मस्त‘‘ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि क्षेत्र के समस्त तकनीकी कार्मिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारी के साथ जनपद के किसानों का श्री अन्न उत्पादन, मूल्य संवर्धन, विभिन्न प्रकार उत्पादों और उसके प्रयोग पर क्षमता वर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र सिहं के द्वारा श्री अन्न को ‘देवअन्न‘ कहकर सम्बोधित किया गया।





सांसद मस्त जी के द्वारा किसानों को बताया गया कि जनपद में देव अन्न का क्षेत्रफल सर्वाधिक क्षेत्रफल है। वर्षो पहले से जनपद बलिया देवअन्न का उत्पादन करता आ रहा है जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा विश्व स्तर पर प्रसारित किया जा रहा है। आज पूरा विश्व गंगा किनारे से उत्पादित देवअन्न मिलेट्स की तरफ देख रहा है। मिलेट्स के उत्पादन में जनपद बलिया में कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुये जनपद के किसानों को धन्यवाद दिया गया। क्षमतावर्धन कार्यशाला में उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिहं, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, कृषि विज्ञान केन्द्र सोहावं के वैज्ञानिक डा0 अभिषेक कुमार यादव, एस0एम0एस0 श्री रंजन कुमार चौबे, कृषि विशेषज्ञ श्री गोपाल राम एवं श्री हरिशंकर वर्मा आदि उपस्थित रहे।