श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में मेरा माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश में जमा की गयी मिट्टी व अक्षत, सभी को दिलायी गयी पंच प्रण की शपथ
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में अमृत कलश के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं,शिक्षको एवं कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने जन्मभूमि से लाई गई मिट्टी एवं अक्षत स्वरूप चावलों का दान पृथक_ पृथक अमृत कलश में एकत्र किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं एवं उपस्थित लोगो को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का नेतृत्व का एनएसएस के पुर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णमोहन सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अपने अक्षत एवं मिट्टी की सौगंध लेकर हम सब अपने भारत भूमि की रक्षा प्राण पण से करेंगे। इस वादे के साथ हम लोग अपनी भारत मां को यह विश्वास दिलाते हैं कि आपके सपूत एवं ललनाएं अपनी मिट्टी की लाज सर्वस्व न्योछावर करके बचाएंगे। इस मौके पर प्राचार्या डा सुशीला सिंह, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह ,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डा श्वेता सिंह सहित दोनों इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शोभा मिश्रा एवं रामजी सिंह उपस्थित थे।








.jpg)

